Sunday, January 24, 2010

कैसे याद करेंगे ज्योति बसु को

http://newsforums.bbc.co.uk/ws/hi/thread.jspa?forumID=10935

एक ऐसा व्यक्ति जिसने बंगाल का सत्यानाश किया | स्वाधीनता से पहले बंगाल ने देश को एक से एक चिन्तक , लेखक , कलाकार, गीतकार यहाँ तक की बढ़िया नेता दिए लेकिन स्वाधीनता के बाद बंगाल में जैसे अच्छे लोगों का अकाल पड़ गया और आज यह हाल है कि बंगाल भारत के पिछड़े राज्यों में गिना जाता है | ऐसा क्यों हुआ | मैं बंगाल कभी नहीं गया लेकिन जितना मैंने अपने दोस्तों से सुना उससे तो यही प्रतीत होता है कि ज्योति बासु के शासन में साम्यवादियों ने बंगाल की आत्मा ख़त्म कर दी | उन्होंने समाज के सभी संस्थानों जैसे पुलिस, स्कूल, कालेजों का राजनीतिकरण कर दिया और राजनीतिक विरोधियों को गुंडा गर्दी से दबाने की संस्कृति चला दी | सींगूर में जो हुआ वह इसी सब का नतीजा है | ईश्वर भविष्य में भारत को ऐसे नेता से बचाकर रखे |

http://www.bbc.co.uk/blogs/thereporters/soutikbiswas/2010/01/mr_basus_bengal.html

Brilliant article !! Probably the best eulogy of Mr. Basu (if it can be called a eulogy). One thing that Mr. Biswas did not mention is Bengalis love for idealism, especially the idea of socialism. Mr. Basu and his communist comrades exploited this love to their utmost advantage for gaining power in Bengal and clinging to it for last 40 years without doing anything. In that regard they are no different from other political parties that use religion, caste or language to grab power. What makes them worse is their interference with educational institutions, industry and intolerance to freedom of expression. Other parts of India were able to make progress despite having the same class of abysmal political leadership because private enterprise was able to thrive in the 70s & 80s. When liberalization arrived in the 90s these private enterprises were able to take advantage of the new environment and spur growth in jobs & living standards.


आईपीएल के काबिल नहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर ....

http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2010/01/100122_ihys_ipl_pakistan_pa.shtml

पाकिस्तानी खिलाडियों को शामिल न करना व्यासायिक द्रष्टि से भी सही निर्णय था और भावनात्मक द्रष्टि से भी | जो देश मुंबई हमले की साजिश करने वाले आतंकवादियों को छुपाये हुए हो, जिस देश की सरकार, सेना और गुप्तचर सेवा हमारे देश में विध्वंस और आतंकवाद फैलाने की साजिश रचती हो, उस देश के खिलाडियों के लिए भारत की जनता कैसे ताली बजा सकती है | क्या २६/११ के आतंकवादी हमलों में मारे गए लोगों की जिंदगी का कोई मोल नहीं था | क्या उनके परिवार का दुःख पाकिस्तानी खिलाडियों के नुकसान से बड़ा है | क्यों मीडिया को पाकिस्तानी खिलाडियों के एक छोटे से नुकसान की इतनी पड़ी है जबकी उसे पाकिस्तानी आतंकवाद के शिकार हाज़ारों परिवार की सुध लेने की भी फुर्सत नहीं | न चाहकर भी पाकिस्तानी खिलाडियों को देखकर मन में बार बार उन निर्दोष लोगों को ध्यान आता है जिनके परिवार के सदस्य पाकिस्तानी आतंकवाद का शिकार हुए हैं | जब तक उन परिवारों को न्याय नहीं मिलता तब तक किसी भी पाकिस्तानी खिलाडी को भारत में न खेलने दिया जाय तो अच्छा ही है |